बड़े आंदोलन की तैयारी में है क्रांति सेना, पूर्व मंत्री राजेश मूणत की बदजुबानी का मामला

रायपुरः पूर्व मंत्री राजेश मूणत की बदजुबानी का मामला ठंडा होता नजर नहीं आ रहा है। जबर थूकव के बाद छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना फिर बड़े आंदोलन की तैयारी में है। इसके साथ ही बदजुबानी का ये मामला आगामी विधानसभा सत्र में भी सुनाई दे सकता है।

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के बिलासपुर जिला संयोजक शैलू श्रीवास ने बताया कि पूर्व मंत्री राजेश मूणत की बदजुबानी छत्तीसगढ़िया अस्मिता और स्वाभिमान पर बाहरी लोगों का हमला है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़िया मां-बहन-बेटियों की तरफ कोई बाहरी व्यक्ति गलत करने का दुस्साहस करेगा तो उसे क्रांति सेना से मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। फिलहाल 11 फरवरी के जबर थूकव आंदोलन के बाद पुलिस को कार्रवाई के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। इस दौरान यदि सरकार ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार करने के बजाय उन्हें बचाने की कोशिश करती है, तब छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना अगले कदम में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने को स्वतंत्र होगी। इस बीच कांग्रेस का कहना है कि भाजपा ने इस मुद्दे को बेवजह तूल दिया था। यदि भाजपा विधानसभा सत्र के दौरान इस मुद्दे को उठाएगी तो पूर्व मंत्री राजेश मूणत को पूरी तरह बेनकाब कर दिया जाएगा।


बता दें कि बीते दिनों विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं का जोश देख पूर्व मंत्री ने पुलिसवालों को #%$@ *&^ गाली दे डाली। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। मूणत यहीं नहीं रुके, उन्होंने अपने 15 साल के राज में #%$@ *&^ का भी हवाला दिया। इसके बाद विधानसभा थाना में भाजपाइयों ने जमकर बवाल काटा और इस मुद्दे को तूल देने की कोशिश की। लेकिन #%$@ *&^ बोलते उनके वायरल वीडियो से उनके अपने ही पीठ पीछे मुखालफत करने लगे हैं। हद तो ये है कि पूर्व मंत्री इसके बाद भी नहीं मान रहे, आपत्तिजनक भाषा बोलते उनका एक और वीडिया आया है, जिसमें वो कह रहे हैं कि “अरे कांग्रेसियों मैं और बृजमोहन इकट्ठे होके %$@ *&^ देंगे।” छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने गाली के बदले थूक आंदोलन चलाकर पूर्व मंत्री राजेश मूणत का विरोध जताया है।
Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *