रायपुर: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह प्लेसमेंट कैंप 15 से 21 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन-ऑफलाइन होगा।
इसके लिए आवेदक को सिर्फ बॉयोडाटा जमा करना होगा। इस प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से निजी क्षेत्र के तीन नियोजक विनायक जॉब कंसलटेंट, बत्रा दीपक एंड एसोसियेट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एवं कॉनसेप्ट कंसलटेंसी सर्विसेस, रायपुर द्वारा 714 विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए योग्यता न्यूनतम 8वीं से 12वीं स्नातक, स्नातकोत्तर, पी.जी.डी.सी.ए., आई.टी.आई., डिप्लोमा, बी.ई., बी.टेक, बी.कॉम, एम.बी.ए. एवं एम.एस.डब्ल्यू. होगी। इन पदों पर अनुभवी और योग्य आवेदकों की भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए चयनित आवेदकों को 8 हजार से 20 हजार रूपये प्रति माह वेतनमान पर नियुक्त किया जाएगा।
उक्त पदों पर भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित 15 फरवरी 2022 तक अपना आवेदन ऑफलाइन जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में कार्यालयीन समय मे बॉयोडाटा जमा कर सकते है। इन पदों के लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन http://shorturl.at/huSX1 गूगल लिंक पर भी भेज सकते है।