ओबामा से लेकर शेख हसीना तक… प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया के अब तक कितने नेताओं का एयरपोर्ट पर किया स्वागत? जानें

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार की शाम दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट जाकर उनका स्वागत किया। पुतिन दो दिन की भारत यात्रा पर आए हैं और इस दौरान रक्षा, ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत होगी।

प्रधानमंत्री मोदी प्रोटोकॉल तोड़ते हुए रूसी राष्ट्रपति का स्वागत किया। जो कि काफी हैरान कर देने वाला भी था, जो कि दर्शाता है कि भारत रूस के साथ अपने संबंधों को कितना महत्वपूर्ण मानता है, खासकर उस समय जब अमेरिका ने रूसी तेल खरीदने को लेकर भारत पर टैरिफ लगाया है। पिछले 11 सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने केवल छह विदेशी नेताओं का एयरपोर्ट पर पहुंचकर स्वागत किया है।

  • बराक ओबामा, 2015: तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को 2015 में दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि के रूप में एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया। इस दौरान दोनों नेताओं ने परमाणु दायित्व से जुड़े बड़े समझौते पर बातचीत की।
  • शेख हसीना, 2017: अप्रैल 2017 में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया। बताया जाता है कि, हसीना ने सात साल बाद भारत की यात्रा की थी। इस समय दोनों देशों के बीच तीस्ता नदी जल समझौते को लेकर विवाद चल रहा था।
  • शिंजो आबे, 2017: 2017 में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे का अहमदाबाद एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया। मोदी और आबे के अच्छे निजी संबंधों का असर दोनों देशों के रणनीतिक रिश्तों पर भी देखा गया। आबे भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन और अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन शिलान्यास में शामिल हुए।
  • डोनाल्ड ट्रंप, 2020: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का 2020 में अहमदाबाद एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया। दोनों नेताओं ने मोटेरा स्टेडियम में एक बड़ी रैली की, जिसमें लगभग 1 लाख लोग शामिल हुए।
  • मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, 2024: जनवरी 2024 में यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान का वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में भाग लेने के लिए एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया

शेख तमीम बिन हमद अल थानी, 2025: इस वर्ष फरवरी में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी का दिल्ली हवाई अड्डे पर स्वागत किया गया।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *