रायपुरः गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। वे 18 फरवरी की शाम रायपुर पहुंचेंगे।
पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती 15 फरवरी को भाटापार पहुंचे हैं। यहां माहेश्वरी भवन में आयोजित “हिंदू राष्ट्र निर्माण संगोष्ठी” दीक्षा और पादुका पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने धर्म ,अध्यात्म राष्ट्र से संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान कर मार्गदर्शन किया।
शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने विशाल धर्मसभा में आशीर्वचन, धर्मोपदेश और आध्यात्मिक प्रवचन भी दिया। पूरे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आचार्य पंडित झम्मन शास्त्री, पीठ परिषद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेशाध्यक्ष छत्तीसगढ़, ने अपील की है, सभी सनातन धर्म प्रेमी भक्तवृंद सपरिवार कार्यक्रम में सम्मिलित होकर जीवन को धन्य बनाएं। विशेष रूप से युवा वर्ग ऐसे परम दुर्लभ सत्संग संगोष्ठी और धर्म एवं राष्ट्र रक्षा के इस महाअभियान से जुड़कर आदित्य वाहिनी के सक्रिय सदस्यता अभियान के सहभागी बने।
शंकराचार्य महाराज 18 फरवरी को शाम 4 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। मार्ग में ग्राम तुलसी में आयोजित भागवत कथा व्यासपीठ से दिव्य आशीर्वचन प्रदान करेंगे। इसके साथ ही सुदर्शन संस्थानम रायपुर में 18 से 25 फरवरी तक का कार्यक्रम निर्धारित है।











