दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से आत्महत्या का मामला सामने आया है। जहां 10वीं की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्याकर ली है। उसका शव घर पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
यह पूरा मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। इस इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक स्कूली छात्रा की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली। छात्रा ने ये आत्मघाती कदम किस कारण से उठाया है, ये अभी अज्ञात है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर इस मामले की जांच पड़ताल शूरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, मृत घात्रा की पहचान दिशा माथनकर (15) के रूप में हुई है, जो कि सिकोला बस्ती के आगे जयंती नगर स्थित घर में अपने परिवार के साथ रहती थी और दुर्ग पब्लिक स्कूल में कक्षा 10वीं की छात्रा थी। शनिवार दोपहर उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने जब अपनी बेटी को फांसी के फंदे पर लटके देखा तो हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मृत छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराया और उसके शव को परिजनों को सौंप दिया। साथ ही छात्रा ने ये आत्मघाती कदम आखिर क्यों उठाया, इसकी जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं इस मामले में पुलिस का भी कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।











