CG – चाकूबाजी से फिर दहला उठी राजधानी : युवकों ने एक दूसरे को सड़क पर दौड़ाकर मारा, इलाके में दहशत का माहौल

रायपुर। राजधानी रायपुर फिर चाकूबाजी का मामला सामने आया है। जहां पुरानी बस्ती थाना इलाके के पहाड़ी तालाब में कुछ युवकों के बीच चाकूबाजी हुई है। वारदात से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। वहीं पार्षद सरिता दुबे ने मामले में पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।

जानकारी के मुताबिक, किसी बात को लेकर कुछ युवकों के बीच विवाद शुरू हुआ। देखते ही देखते एक युवक ने अपने पास रखे धारदार चाकू से हमला कर दिया। तलाब परिसर और सड़क पर खून के निशान हैं।

सूत्रों ने बताया कि तालाब परिसर में एक युवक द्वारा बीयर पीने को लेकर विवाद की शुरुआत हुई। वहां मौजूद युवकों ने उसे मना किया, जिस पर कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते मामला गाली-गलौच और मारपीट तक पहुंच गया। विवाद बढ़ने पर एक युवक ने अपने पास रखे चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद तालाब किनारे और सीढ़ियों पर खून के निशान फैल गए। मामला दो गुटों के बीच का नहीं, बल्कि रोजाना वहां बैठने वाले युवकों के आपसी विवाद का है। हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। किसी के सीने तो किसी के पेट में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि एक युवक को बाएं हाथ में गहरी चोट लगी है।

वार्ड पार्षद सरिता दुबे का कहना है कि रविवार को रात 8 बजे इसी तालाब के किनारे जिस साइड की बिजली बंद रहती है। वहां नशेड़ी युवकों में आपसी विवाद के बाद जमकर मारपीट और चाकूबाजी हुई। मारपीट की सूचना डॉयल 112 को दी गई। आधे घंटे बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर दोबारा डीडीनगर थाना और पुरानीबस्ती थाने से संपर्क किया गया। एक और कॉल के बाद पुलिस गाड़ी तालाब किनारे खड़ी हुई। उनका आरोप है कि पुलिस के सामने युवा गालीगलौज, मारपीट करते हुए तलवार और लाठियां लहराते भाग रहे थे। तालाब के किनारे पाथवे और सीढ़ियों पर बिखरे हुए खून और जूते-चप्पल को देखा जा सकता है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *