सरगुजा: शादी का खाना खाकर डेढ़ दर्जन लोगों की तबियत खराब हो जाने की एक खबर सामने आ रही है। खबर यह भी मिल रही है की खाने में नमक की जगह डिटर्जेंट डाल दिया गया था। वहीं खाना खाने के बाद लोगों की तबियत बिगड़ने लगी, जिसके बाद सभी को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज शुरु किया गया। वहीँ 8 वर्षीय बच्चे ने गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इससे परिजनों में मातम पसर गया है। वहीं अन्य 16 लोगों का इलाज जारी है, इनमें 3 बच्चे के अलावा महिला-पुरुष शामिल हैं। इधर स्वास्थ्य अमले ने गांव में कैंप लगाया है ताकि शादी समारोह में खाना खाए अन्य लोगों पर नजर रखी जा सके।
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगढ़ सरनापारा में पंच तेज कुमार के पुत्र की शादी 15 फरवरी को थी। शादी के बाद सभी परिजन और शादी में शामिल मेहमानों को एक साथ भोजन कराया गया। खाना खाने के कुछ देर बाद ही कई लोगों की अचानक तबियत खराब होने लगी। किसी को उल्टी-दस्त तो किसी को पेट मे दर्द होने लगा।।
यह देख वहां अफरातफरी मच गई। किसी को कुछ समझ नही आ रहा था कि भोजन करने के बाद अचानक तबियत कैसे बिगड़ रही है। इसी बीच 17 महिला-पुरूष व बच्चों की तबियत काफी खराब होने पर जन सहयोग से उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद सीतापुर में भर्ती कराया गया।











