उत्तर प्रदेश । उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है, जहां अंबेश नाम के युवक ने पैसों और शादी के विवाद में अपने ही माता-पिता की नृशंस हत्या कर दी।
अहमदपुर गांव में हुई इस दिल दहला देने वाली घटना में आरोपी ने पहले लोहे के लोढ़े से माता-पिता के सिर पर हमला किया, फिर तड़पते पिता श्याम बहादुर का रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और मां बबिता के शव को आरी से टुकड़ों में काट डाला। साक्ष्य मिटाने के लिए उसने दोनों शवों को छह सीमेंट की बोरियों में भरकर कार की डिक्की में रखा और रात के अंधेरे में गोमती व सई नदी में फेंक दिया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने कोलकाता में दूसरे धर्म में शादी की थी और पत्नी द्वारा मेंटेनेंस मांगने को लेकर विवाद चल रहा था। बहन को गुमराह कर उसने माता-पिता के लापता होने की कहानी गढ़ी, लेकिन कड़ाई से पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने एक बॉडी पार्ट बरामद कर लिया है, जबकि बाकी अंगों की तलाश जारी है।











