रायपुर : सतनाम धर्म के प्रणेता और मनखे-मनखे एक समान का संदेश देने वाले गुरु घासीदास बाबा की जयंती 18 दिसंबर को मनाए जाने की तैयारियां जोरशोर से की जा रही है। इसी दिन संत तारण तरण की जयंती भी मनाई जाएगी। इस दिन नगर निगम ने रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत सभी वार्डों में मांस-मटन की बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है
महापौर मीनल चौबे के निर्देश पर होटलों में मांस -मटन विक्रय करने पर जब्ती के अलावा संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध यथोचित कार्रवाई की जाएगी। निगम के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में स्थित पशुवध गृह एवं समस्त मांस – मटन विक्रय की दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया है।
जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण, जोन स्वच्छता निरीक्षकगण मांस -मटन के विक्रय पर प्रतिबन्ध के आदेश का व्यवहारिक पालन सुनिश्चित करवाएंगे और इस हेतु अपने अपने सम्बंधित जोन क्षेत्रों में मांस -मटन की दुकानों का सतत निरन्तर पर्यवेक्षण करेंगे।











