रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से राजस्थान के अंतर्राज्यीय अध्ययन भ्रमण से लौटे छत्तीसगढ़ के पत्रकारों के दल ने राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में सौजन्य मुलाकात की। पत्रकारों ने 15 से 20 दिसंबर तक राजस्थान भ्रमण के दौरान वहां की विधायिका, प्रशासनिक कार्यप्रणाली और पर्यटन के नवाचारों का अनुभव साझा किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पत्रकारों के लिए ऐसे अंतर्राज्यीय अध्ययन भ्रमण आयोजित किए जाते हैं, ताकि अन्य राज्यों के शासन-प्रशासन और सांस्कृतिक पर्यटन क्षेत्र में किए गए नवाचारों को समझा जा सके। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की लेखनी केवल सूचना का माध्यम नहीं, बल्कि पर्यटन को प्रोत्साहन देने का एक सशक्त साधन भी है। उन्होंने पत्रकारों से आग्रह किया कि वे अपने अनुभवों को यात्रा-वृत्तांत के रूप में लिपिबद्ध करें, जिससे यह आम पर्यटकों के लिए मार्गदर्शिका का कार्य करेगा।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में पर्यटन के अपार संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बस्तर क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य की दृष्टि से अद्वितीय है, और राज्य सरकार मार्च 2026 तक नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने के प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि पर्यटन को नई उद्योग नीति में शामिल किया गया है, जिसमें सुदूर वनांचलों में होम-स्टे को बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे पर्यटक ग्रामीण संस्कृति, खान-पान और जीवनशैली का अनुभव कर सकेंगे और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और आय के अवसर सृजित होंगे।
पत्रकारों ने राजस्थान भ्रमण के दौरान विधानसभा संग्रहालय, किले-महल पर्यटन केंद्र और ग्रामीण जीवन के अनुभव साझा किए। उन्होंने सुझाव दिए कि छत्तीसगढ़ में भी लोकसंस्कृति, पारंपरिक व्यंजन और पर्यटन गतिविधियों को प्रदर्शित कर प्रदेश को पर्यटन के दृष्टिकोण से समृद्ध किया जा सकता है।
इस अवसर पर पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री का सम्मान किया गया और सुझावों का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि इन पर गंभीरता से विचार कर उन्हें अमल में लाया जाएगा।











