सर्व समाज छत्तीसगढ़ का कल छत्तीसगढ़ बंद, चेंबर ने दिया समर्थन

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने कांकेर में धर्मांतरण और हिंसक घटना के विरोध में 24 दिसंबर को सर्व समाज छत्तीसगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ बंद को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है उक्त निर्णय सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी की अध्यक्षता में व्यापारिक संगठनों एवं चेम्बर पदाधिकारियों की संपन्न हुई आवश्यक बैठक में लिया गया। बैठक में कांकेर जिले के आमाबेड़ा में मिशनरियों द्वारा स्थानीय जनजाति समाज पर किए गए योजनाबद्ध हमले और स्थानीय प्रशासन के भेदभावपूर्ण रवैये पर गहरा रोष व्यक्त किया गया।
सर्व समाज छत्तीसगढ़ द्वारा 24 दिसंबर 2025 को आहूत छत्तीसगढ़ बंद के समर्थन में चेम्बर ने अपनी पूरी शक्ति झोंकने का निर्णय लिया है। बैठक की शुरुआत में चेम्बर प्रदेश महामंत्री श्री अजय भसीन ने उपस्थित पदाधिकारियों को आमाबेड़ा की हृदयविदारक घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के आदिवासी एवं अन्य समाजों के प्रति अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए चेम्बर इस बंद का पुरजोर समर्थन करता है।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी ने कहा, प्रदेश में धर्मांतरण एक गंभीर और चिंतनीय मुद्दा बन चुका है। षड्यंत्रपूर्वक और धोखे से किए जा रहे धर्मांतरण को रोकना अत्यंत आवश्यक है। दुखद यह है कि ऐसी घटनाओं में स्थानीय प्रशासन का रवैया पक्षपातपूर्ण रहा है। इस अत्याचार के खिलाफ व्यापारियों को एकजुट होकर सहयोग देना होगा। उनके आह्वान पर बैठक में उपस्थित सभी व्यापारिक प्रमुखों ने हाथ उठाकर बंद को अपना पूर्ण समर्थन दिया।

बैठक में चेम्बर कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी एवं जसप्रीत सिंह सलूजा ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि अब केवल बंद पर्याप्त नहीं है। इस तरह की समाज-विरोधी घटनाओं के खिलाफ व्यापारियों को मुख्य चैक-चैराहों पर आकर कड़े शब्दों में अपना आक्रोश व्यक्त करना चाहिए। वहीं, भाटागांव व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने बंद का पूर्ण समर्थन करते हुए इस विषय पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की घोषणा की है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *