सुकमा में 15102 क्विंटल धान खरीदी की सीमा काे बढ़ाकर किया गया 51800 क्विंटल

सुकमा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशन और सहकारिता मंत्री एवं प्रभारी मंत्री केदार कश्यप के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन किसानों के हित में एक बड़ा निर्णय लेते हुए राज्य सरकार ने सुकमा जिले के 25 धान उपार्जन केंद्रों में प्रतिदिन की धान खरीदी लिमिट में वृद्धि की गई है। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत पहले जहां जिले में प्रतिदिन 15102 क्विंटल धान खरीदी की सीमा निर्धारित थी। वहीं अब शासन स्तर से स्वीकृति मिलने के बाद इसे बढ़ाकर 51800 क्विंटल प्रतिदिन कर दिया गया है। इस निर्णय से जिले के अधिक से अधिक किसानों को समय पर अपनी उपज बेचने का अवसर मिलेगा और लंबी कतारों व प्रतीक्षा की समस्या से भी राहत मिलेगी। इस संबंध में 9 दिसंबर को कलेक्टर ने राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा गया था, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बीते तीन दिनों से सॉफ्टवेयर अपडेट की प्रक्रिया चल रही थी। अपडेट पूर्ण होते ही बढ़ी हुई लिमिट को प्रभावी कर दिया गया है। सुकमा कलेक्टर अमित कुमार लगातार धान खरीदी व्यवस्था पर निगरानी बनाए हुए हैं और किसानों के हित में त्वरित निर्णय सुनिश्चित कर रहे हैं। प्रशासन की इस सक्रियता और संवेदनशीलता से जिले के किसानों में हर्ष का माहौल है। विदित हाे कि एक दिन पहले कांग्रेस ने धान खरीदी की सीमा बढ़ाने के लिए चक्का जाम किया था।
जिला खाद्य अधिकारी रवि कोमरा ने बताया कि खरीदी लिमिट बढ़ने से उपार्जन कार्य में तेजी आएगी और किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ किसानों का रकबा एग्रीस्टेक में कम प्रदर्शित हो रहा था, जिसे लेकर प्रशासन ने गंभीरता दिखाई है। आवश्यक संशोधन एवं भौतिक सत्यापन (पी.व्ही. ऐप) के माध्यम से सुधार के लिए शासन को पत्र प्रेषित किया गया है, जिसका शीघ्र निराकरण किया जाएगा।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *