पुरंदेश्वरी के दौरे पर बोले मंत्री कवासी लखमा, आने वाले चुनाव में नही होगा कोई असर

जगदलपुर। भाजपा प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी के 3 दिवसीय बस्तर दौरे को लेकर आबकारी व उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने तंज कसते हुए कहा कि उनका दौरा केवल फोटो खिंचाने वाला है. उनके प्रवास से कोई असर आने वाले चुनाव में नही होगा. कवासी लखमा ने भाजपा के 15 साल की सत्ता पर सवाल उठाया हुए कहा कि जितना तकलीफ आदिवासियों को 15 साल में हुआ है, वो कभी नहीं हुआ. भाजपा ने केवल आदिवासियों का शोषण किया है, इसलिए जितना भी जनता के बीच भाजपा वाले जाएंगे नुकसान भाजपा का ही होगा.

कवासी लखमा के पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री रविंद्र चौबे ने पुरंदेश्वरी के बस्तर दौरे पर सवाल उठाते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को नजरअंदाज करने पर सवाल खड़ा किया था.

बता दें कि भाजपा प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी अपने 3 दिवसीय बस्तर दौरे पर हैं. आज अंतागढ़, कांकेर व भानुप्रतापपुर विधानसभा की बैठक में शामिल होंगी. वहीं उनकी रायपुर में होने वाली बैठक संगठन से दिल्ली बुलावा आने की वजह से रद्द कर दिया गया है. इसके स्थान पर आज कांकेर में होने वाली बैठक से पहले रायपुर शहर जिला की वर्चुअल बैठक शामिल होंगी. रात में रायपुर पहुंचेंगी और रात्रि विश्राम के पश्चात वे 22 फरवरी को सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी.

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *