रायपुर। बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में कल बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ( IMD) अनुसार एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पश्चिम मध्य प्रदेश ( mdhya pradesh) उससे लगे राजस्थान के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है।
एक द्रोणिका पश्चिम मध्य प्रदेश से नागालैंड तक मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, झारखंड, गंगेटिक पश्चिम बंगाल, असम होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश(state) में आज एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छीटें पड़ने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।
डॉक्टरों की सलाह( doctors advice)
बेमौसम हो रही बारिश के प्रति डॉक्टर भी लोगों को आगाह कर रहे हैं कि वह इस तेजी से बदलते मौसम में थोड़ी सावधानी बरतें क्योंकि इस मौसम में लोग बीमारियों की चपेट में बहुत जल्दी आ जाते हैं।
खेती पर होगा असर( farming)
बारिश की वजह से आलू की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान होने की संभावना हैपं।जाब व इसके आसपास स्थित क्षेत्रों में हुई बारिश के बाद गेहूं पर यलो रस्ट (पीली कुंगी) की बीमारी( disease) का खतरा बढ़ गया है, क्योंकि ठंडे मौसम और हल्की बारिश से यलो रस्ट को फैलने में मदद मिलती है और इससे उत्पादन प्रभावित हो सकता है।










