संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी महेन्द्र कुमार वर्मा पिता खूबीराम वर्मा उम्र 31 साल निवासी ग्राम बड़े जरौद थाना भाटापारा ग्रामीण का थाना आकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज दिनांक 12.01.2022 को मुझे मील मालिक अमर छाबड़िया द्वारा आईडीबीआई बैंक का 04 लाख रूपये का सेल्फ चेक कैश कराने दिया था , साथ में एक खाली सिलेण्ड को गिरीराज ट्रेडिंग कंपनी से रिफलिंग कराने दिया था । जिसे मैं और मेरे साथी रवि यादव निवासी ग्राम सिनोधा के साथ मोटर सायकल एच . एफ . डीलक्स में लेकर आईडीबीआई बैंक भाटापारा गये , मोटर सायकल को मै बैक के सामने खड़ा कर बैक के अंदर गया , रवि यादव बाहर मोटर सायकल के पास खड़ा था , मै बैक में चेक देकर 04 लाख रूपये निकाल कर झोला में लेकर बाहर आया ।
झोला को मोटर सायकल के हैण्डल में टांगकर मै और रवि यादव गिरीराज ट्रेडर्स आक्सीजन गैस गोदाम नाका नंबर 01 गये , मै पर्ची कांउटर में पर्ची कटवा रहा था , तथा मेरे साथी रवि यादव खाली सिलेण्डर को गोडाउन अंदर ले गया , इसी बीच मोटर सायकल के हैण्डल में रखे 04 लाख रूपये से भरे झोला को कोई अज्ञात व्यक्ति चोर चोरी कर ले गया हैं । कि रिपोर्ट पर थाना में अप . क 24 / 2022 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया । क्षेत्र में चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक झा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पिताम्बर पटेल एवं श्रीमान एस.डी.ओ.पी. भाटापारा श्री सिद्धार्थ बघेल द्वारा चोरी के अज्ञात आरोपीयों की पतातलाश कर पकड़ने का लगातार दिये निर्देश और मार्गदर्शन प्राप्त होने पर थाना प्रभारी श्री महेश ध्रुव द्वारा योजना बनाकर टीम गठित कर घटना स्थल के पास कोमल जुस होटल में लगे कैमरा को चेक किया जिसमें आरोपी मोटर सायकल में दो आदमीआकर उठाईगिरी करते दिख रहे है ।जिसके आधार पर दोनों आरोपीयों के आने जाने के रूट में लगे कैमरा गुरुकुल स्कुल , पुष्पाजंली प्रिंटर , आडिल हास्पीटल , गैलेक्सी मोबाईल पाइंट , किरण रेडियो , आईडीबीआई बैक , पताजंली स्टार्स गोविंद चौक , मुल्लाह दुकान , खेमजी होटल , भट्टर सायकल दुकान , शर्मा गली में लगे कैमरे , रिया साड़ी सेंटर आदि जगहों पर में लगे CCTV कैमरा का फुटेज देखा गया , CCTV कैमरा से प्राप्त चोरी के संदेहीयो का हुलिया प्राप्त होने पर थाना प्रभारी महेश ध्रुव एवं उसके टीम द्वारा संदेहीयां के भाटापारा शहर में एन्ट्री एवं एक्जीट पाइंट का भाटापारा शहर व ग्रामीण एवं सिमगा हाईवेरोड पर लगे CCTV कैमरा देखकर अवलोकन किया गया , इसी तरह थाना सिमगा में दिनांक 21.01.2022 को हुए उठाईगिरी के वारदात का भी अवलोकन किया , जिसमें आरोपीयों के द्वारा इस्तेमाल किये मोटर सायकल का नबंर पुलिस कर्मी ने देखा था और दौड़ाया था । थाना प्रभारी महेश ध्रुव द्वारा उठाईगिरी करने वाले नट गिरोह होने के संदेह पर जिला जशपुर एवं रायगढ़ में अपने मुखबीरों को CCTV कैमरा से प्राप्त फुटेज को भेजा गया , मुखबीर द्वारा एक को लक्ष्मण नट पिता अमृत लाल नट उम्र 28 साल निवासी झक्कड़पुर थाना पत्थलगांव जिला- जशपुर ( छ 0 ग 0 ) होने का हुलिया से मिलान होने का संदेह होना बताने पर लक्ष्मण नट को पकड़ने हेतु मुखबीर लगाया गया , मुखबीर द्वारा लक्ष्मण नट को गांव झक्कड़पुर में होने की सूचना देने पर थाना प्रभारी महेश ध्रुव द्वारा वरिष्ठ अधिकारीयों से दिशानिर्देश प्राप्त कर थाना भाटापारा शहर से प्र o आर ० संजय सोनी एवं थाना सिमगा से प्र ० आर ० रामनारायण वर्मा आर ० युगलकिशोर ध्रुव का संयुक्त टीम गठित कर आवश्यक दिशानिर्देश देकर संहेदी लक्ष्मण नट को पकड़ने उसके गांव झक्कड़पुर रवाना किया गया , संयुक्त टीम द्वारा संदेही लक्ष्मण नट पिता अमृत लाल नट निवासी झक्कड़पुर थाना पत्थलगांव को उसके गांव से पकड़कर थाना लाया , संदेही से पूछताछ किया गया जिन्होंने अपने साथी सोनू नट उर्फ अर्जुन नट पिता शिव कुमार नट उम्र 29 साल निवासी झक्कड़पुर के साथ मिलकर अपराध करना स ्वीकार किया ।
आरोपी लक्ष्मण नट से घटना के समय अपने पहचान छिपाने पहने एक पीला रंग का मास्क , एक मिलेट्री प्रिंट कन्टोपा , एक काला रंग का जैकेट , एक काला रंग का जींस पेंट , एक जूता , चोरी किये एक सफेद रंग का कपड़ा का झोला नवदुर्गा मिल स्टोर्स लिखा हुआ , चोरी से बटवारा में मिले नगदी रकम 02 लाख में से बचे 02 हजार रूपये , सिमगा में चोरी किये रूपये में से 1150 रूपये एवं घटना में उपयोग किये उसका यूनीकॉन मोटर सायकल नबंर सीजी 14 एम . एम 3204 को मुताबिक जप्त किया गया है । प्रकरण में आरोपी लक्ष्मण नट पिता अमृत लाल नट उम्र 28 साल निवासी झक्कड़पुर थाना पत्थलगांव जिला- जशपुर ( छ 0 ग 0 ) को दिनांक 24.02.2022 को विधिवत गिर ० किया । उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम कुर्रे उपनिरीक्षक यशवंत सिंह , सउनि ० ईश्वर टोप्पो प्र ० आर ० संजय सोनी , प्र ० आर ० नारायण वर्मा , प्र ० आर ० नरेन्द्र निषाद प्र ० आर ० अंशुमान पाण्डेय , आर ० श्रीचंद ध्रुव , आर ० विकास सिंह आर ० रामनाथ पैकरा आर ० बिजेन्द्र निराला आर ० उमेश वर्मा , आर ० युगलकिशोर ध्रुव का सरहानीय योगदान रहा है । थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने भाटापारा शहर में अपने दुकान / आफिस / घर में लगाये CCTV कैमरा वालो का भुरि – भूरि प्रसंशा कर अभार प्रकट किया है । आम जनता से अपील किया है कि अपनी सुरक्षा के लिये अच्छे क्वालिटी का CCTV कैमरा अवश्य लगाये ।











