BREAKING : चोरी हुए देशी कट्टा और कारतूस जब्त

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चोरी किए गए 6 देशी कट्टा, 1 एयर गन और 6 नग कारतूस बरामद किया है. बता दें कि बीते दिनों जिला कार्यालय से बड़ी मात्रा में जिंदा हथियारों की चोरी हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार जिला कार्यालय में इसका डाटा मेंटेन नहीं किया गया है. जिसकी वजह से ये पता नहीं चल पा रहा है की कितनी मात्रा में हथियारों की चोरी हुई है.

 

हालांकि पुलिस ने मामले के तीनों आरोपियों से पूछताछ कर चोरी किए गए हथियार को जब्त किया है. मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने सिटी कोतवाली पुलिस टीम को हथियारों की बरामदगी के लिए सख्त निर्देश दिया था, जिसके बाद पुलिस ने छानबीन की कार्रवाई और पूछताछ के साथ ही थाना सिटी कोतवाली के आरक्षक मदन सेठ, ओंकार साहू और कपिल नेताम को आरोपियों द्वारा ग्राम परसाभदेर के पास जमीन में गड्ढा खोदकर हथियार छुपाए जाने के संबंध में सुराग मिला. सिटी कोतवाली पुलिस ने ग्राम परसाभदेर के पास खाली जमीन में सफेद प्लास्टिक बोरी में लपेटकर छुपाए गए 6 देसी कट्टा, 1 एयर गन और 6 कारतूस को निकालकर जब्त किया है.

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *