बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक मामला सामने आया है, यहां एक परिवार के कुछ लोगों ने ताकत की सिरप समझकर लकवा की दवा का सेवन कर लिया। वहीं दवा पीने के बाद मां और बेटा घर में बेहोश मिले, जबकि 12 वर्षीय पोता गांव में निर्वस्त्र घूमता पाया गया। इन तीनों को गंभीर हालात में सिम्स में भर्ती कराया गया है।
खबर के अनुसार, भाटापारा निवासी अनमोल धीवर (75 वर्ष) कुछ दिनों पहले लकवे का शिकार हो गया था। उसके शरीर के एक हिस्से ने काम करना बंद कर दिया था। लकवा ठीक करने के लिए वह गांव के बैगा के पास गया, बैगा ने उसे एक बोतल में दवा दी। इसे घर में रखकर वृद्ध किसी काम से बाहर चला गया था। वहीं घर के लोगों ने इसे ताकत का सिरप समझ कर पी लिया और उनकी हालत खराब हो गई। फिलहाल तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इलाज किया जा रहा है।











