अपरेंटिस के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, आवेदन के लिए नहीं लगेगा शुल्‍क, मांगी गई ये योग्यता, जानिए पूरी डिटेल

नई दिल्ली: कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड कंपनी में अपरेंटिस पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है. इसके लिये कंपनी ने विज्ञापन जारी कर विभ‍िन्‍न अपरेंटिस पदों पर भर्ती (Apprentice Recruitment 2022) के लिये आवेदन मांगे हैं.

नोटिफिकेशन (CSL Jobs notification) के अनुसार कोचिन श‍िपयार्ड ने कुल 208 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. जिन उम्‍मीदवारों ने किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान या यूनिवर्सि‍टी से डिप्‍लोमा, संबंधित फील्‍ड में इंजीनियरिंग सर्ट‍िफ‍िकेट डिग्री प्राप्‍त की है, वह आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 09 मार्च 2022 है.

आवेदन (CSL Recruitment 2022 Online application) करने के लिये उम्‍मीदवारों को आध‍िकार‍िक वेबसाइट https://cochinshipyard.in/ पर जाना होगा. नोटिफिकेशन (Cochin Shipyard Limited Recruitment 2022 Notification) के अनुसार इन पदों पर आवेदन के लिए योग्‍यता, चयन प्रक्र‍िया आदि के बारे में यहां जानें.

पदों से संबंधित विवरण:
जॉब टाइप : CSL भर्ती
पद का नाम: अपरेंटिस
पदों की संख्‍या : 208

read more: Prediction : बाबा वेंगा की एक और भविष्यवाणी होने जा रही है सच! रूस और पुतिन को लेकर कही थी ये बात
जॉब श्रेणी: केंद्र सरकार (Center Govt Jobs)
आवेदन प्रक्र‍िया कब से शुरू: 28 फरवरी 2022
आवेदन की आख‍िरी तारीख: 09 मार्च 2022
एप्‍ल‍िकेशन मोड: ऑनलाइन
वेतन: 10200 से 12000

 

योग्‍यता:
किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान या यून‍िवर्सि‍टी से उम्‍मीदवार ने संबंधित फील्‍ड में डिप्‍लोमा, इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्‍त की हो.

 

एप्‍ल‍िकेशन फीस:
उम्‍मीदवारों को आवेदन करने के लिये शुल्‍क देने की आवश्‍यकता नहीं होगी.

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *