रायगढ़: प्रदेश में यूरिया की किल्लत को लेकर बीजेपी ने जमकर प्रदर्शन किया। समितियों में खाद के लिए महामारी है। इसे लेकर बीजेपी के नेतृत्व में किसानों ने आज नेशनल हाईवे जाम कर दिया।
भाजपा नेता के साथ सभी कार्यकर्ता NH- 153 पर चक्का जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे। लगभग 2 घंटे तक नेशनल हाईवे जाम कर रखा था। राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच जमकर झड़प हुई। जिसके बाद पुलिस ने पूर्व आईएस व बीजेपी नेता ओपी चौधरी समेत कई बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।











