कॉलेज छात्रों के बीच हुई लड़ाई, हमले से एक की हालत नाजुक

भिलाई। बीआइटी (भिलाई इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी) दुर्ग के छात्रों के बीच जमकर विवाद हुआ। कालेज में उपस्थित अन्य विद्यार्थियों ने झगड़े को शांत करवा दिया लेकिन, रात में विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। समझौते के नाम पर विद्यार्थियों को सेक्टर-6 बुलाया गया। वहां पर तीन छात्रों ने मिलकर एक अन्य छात्र पर कटर से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में घायल छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इसकी जानकारी मिलने के बाद भिलाई नगर पुलिस ने हत्या का प्रयास की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक बीआइटी दुर्ग के छात्र मानस पांडेय और हिमांशु बंजारे के बीच शनिवार को विवाद हुआ था। कालेज में अन्य विद्यार्थियों ने विवाद को शांत करवा दिया था। इसके बाद हिमांशु बंजारे ने रात में मानस पांडेय को समझौते के लिए सेक्टर-6 बुलाया। रात करीब साढ़े आठ बजे मानस पांडेय अपने ऋषि कुमार गुप्ता के साथ सेक्टर-6 पहुंचा। वहीं हिमांशु बंजारे अपने साथी हरीश यादव और धनानंद मूर्ति को लेकर वहां गया। दोनों पक्षों की ओर से गए युवक भी बीआइटी के ही छात्र हैं। वहां पर समझौते के बजाए फिर से विवाद शुरू हो गया।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.