SI-ASI आपस में भिड़े, थाने के भीतर ही शुरू हुई मारपीट, SP ने किया निलंबित

बिलासपुर। थाने के भीतर शो कॉज नोटिस के मसले पर एएसआई के तंज ने एसआई को बिदका दिया। नतीजतन थाने के भीतर ही एसआई और एएसआई वर्दी के फटते तक जूतम पैजार किया।जब कि वरिष्ठ अधिकारी थाने पहुँचते, दोनों ने सुलह समझौता भी कर लिया लेकिन मामले की जानकारी जब एसएसपी पारुल माथुर को मिली तो उन्होंने दोनों को लाईन रवाना कर दिया।

मामला तारबहार थाने का है जहां शनिवार को रात क़रीब नौ बजे एएसआई भरत राठौड़ ने एसआई मिलन सिंह को शो कॉज मिलने पर कथित तौर पर यह कह दिया कि “काम धाम नहीं करने पर नोटिस आएगा ही”

कारण बताओ नोटिस मिलने से परेशान एसआई मिलन सिंह को पद में जूनियर की टिप्पणी नागवार गुज़रनी थी जो कि गुजरी भी।नतीजतन दोनों में विवाद हुआ और गालीगलौच से बात बढ़ते हुए मारपीट में बदल गई।

पुलिसकर्मियों ने किसी तरह दोनों को अलग किया और झगड़े की सूचना पर थाने पहुँचे थानेदार ने भी समझाईश दी।सीएसपी भी थाने पहुँची लेकिन तब तक मामला पूरी तरह से शांत हो गया था। लेकिन पूरे धमाचौकड़ी की ख़बर एसएसपी को मिली तो उन्होंने सब इंस्पेक्टर मिलन सिंह और एएसआई भरत राठौड़ को तत्काल पुलिस लाईन रवानगी दे दी।

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *