रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को मृत किसान के बेटे से फोन पर बात की। इस दौरान सीएम भूपेश ने किसान सियाराम पटेल की निधन पर दुख जताया।
इसके साथ ही सीएम बघेल मुआवजा संबंधी मामले पर अपर मुख्य सचिव को जांच के निर्देश दिए। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि वे इस दुःख की घड़ी में मृत किसान परिवार के साथ हैं और परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी।
नवा रायपुर में शामिल 27 गांवों के किसान नई राजधानी परियोजना प्रभावित किसान कल्याण समिति के बैनर तले जनवरी से बेहतर पुनर्वास और मुआवजे समेत विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।
शुक्रवार को पूर्व सहमति अनुसार काउंटर लगाकर आवेदन लेने के दौरान बरौदा गांव निवासी सियाराम पटेल बेहोश होकर गिर गए। इसके बाद तत्काल उन्हें बालको अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन ने बताया कि सियाराम करीब दो वर्ष से उच्च रक्तचाप के मरीज थे और दवाई ले रहे थे। राज्य सरकार ने मृतक के परिजन को चार लाख रुपये देने की घोषणा की है।











