रायपुर। राजधानी रायपुर में साइबर ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. 3 दिनों में यह तीसरी ठगी का मामला सामने आया है। ठग के द्वारा OLX में सोफा बेचने के लिए एड डाला गया. जिसको खरीदने के लिए पीड़िता निहारिका के द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर फोन किया गया. जिसके बाद आरोपी के द्वारा QR कोड को स्कैन करने के लिए कहा गया स्कैन करते ही ठग ने पीड़िता के खाते से लगभग एक लाख रुपये की धोखाधड़ी कर लिया गया। इस मामले की शिकायत पीड़िता ने गंज थाने में दर्ज करायी है।
मिली जानकारी के अनुसार फाफाडीह नर्मदा पारा निवासी ने शिकायत दी कि उनकी बेटी के द्वारा ओएलएक्स पर सोफा बेचने के लिए ऐड डाला गया था. जिसे अज्ञात आदमी के द्वारा खरीदने के लिए उनसे संपर्क किया था। आरोपी ने खुद को देवपुरी के स्टार फर्नीचर का मालिक बताया और सोफे को 9,000 में खरीदना तय किया। आरोपी ने ऑनलाइन पेमेंट के लिए एटीएम के माध्यम से क्यूआर कोड के जरिए 5-5 रुपए पीड़ित के खाते में डाले और प्रार्थी को एक क्यूआर कोड स्कैन करने के लिए भेजा। जिसके बाद उनके खाते से 6 बार में कुल 99099/- आरोपी द्वारा चुरा लिया गया। मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी और धोखाधड़ी का मामला गंज थाना पुलिस ने दर्ज कर दिया है।











