छत्तीसगढ़: महिला के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़: घरघोड़ा थाना के ग्राम पंचायत पूरी की महिला ने घरघोड़ा थाना में दुष्कर्म का रिपोर्ट दर्ज कराया कि ‘कुडुमकेला निवासी सोहन दास पिता सरजू दास उम्र 35 ने सुबह 4 बजे मेरे घर से मुझे बाइक में जबरन उठाकर बैठा लिया और रेलवे ब्रिज के पास ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। मेरे साथ मारपीट भी किया गया औरकिसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।’

पीड़िता महिला की रिपोर्ट पर मामले की गंभीरता को लेते हुए उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमित सिंह के नेतृत्व में एसआई एडमोंड खेस , एएसआई विल्फ्रेड मसीह, एएसआई चंदन सिंह नेताम की टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए रवाना किया गया। टीम ने आरोपी की पतासाजी करने के लिए मुखबिर तंत्र को एलर्ट पर लगाया गया, सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी के घर कुडुमकेला में दबिश देकर आरोपी सोहन को गिरफ्तार कर थाना लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया। आरोपी पर विभिन्न धाराओं 365 , 376 , 506 , 323 पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को रिमांड पर भेजा गया।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *