छत्तीसगढ़ टेनिस क्रिकेट संघ ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, फेडरेशन कप के लिए किया क्वालीफाई

रायपुर: भारतीय टेनिस क्रिकेट संघ एवं पश्चिम बंगाल टेनिस क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वधान में चतुर्थ ईस्ट जोन टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता पश्चिम बंगाल के कोच बिहार क्रिकेट स्टेडियम में दिनांक 24 से 27 मार्च 2022 तक आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की पुरुष टीम ने भी हिस्सा लिया। प्रतियोगिता round-robin पद्धति में खेला गया। प्रत्येक टीम को चार मैच खेलने का अवसर दिया गया जिस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्य टीम को विभिन्न पदक दिया गया।

छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को चार मैचों में पहला मुकाबला छत्तीसगढ़ विरुद्ध आसाम, दूसरा पश्चिम बंगाल, तीसरा उड़ीसा और चौथा व अंतिम मुकाबला झारखंड के विरुद्ध खेला गया। छत्तीसगढ़ टीम का पहला मुकाबला छत्तीसगढ़ विरुद्ध असम के बीच खेला गया जिसमें छत्तीसगढ़ ने यह मैच 70 रनों से जीत कर अपने नाम कर लिया। दूसरा मुकाबला मेजबान पश्चिम बंगाल के मध्य खेला गया जिसमें छत्तीसगढ़ टीम को हार का सामना करना पड़ा। तीसरा मुकाबला उड़ीसा के विरुद्ध खेले गए जिसमें छत्तीसगढ़ के टीम को पुनः हार का सामना करना पड़ा। वहीं चौथा और अंतिम मुकाबला झारखंड के मध्य खेला गया जिसमें छत्तीसगढ़ के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 98 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड की टीम ने छत्तीसगढ़ के गेंदबाज संजू पटेल के गेंदबाजी के तूफान में टिक न सकी, उन्होंने कुल 4 विकेट झटके। झारखंड की टीम को 66 रनों पर ढेर करते हुए ब्रोंज मेडल छत्तीसगढ़ के झोली में डाल दिया।

छत्तीसगढ़ के खिलाडी शानदार आलराउंडर प्रदर्शन करने वाले पहले मैच मै विंसेंट ल्यूक हैरिस व अंतिम मैच मै वासुदेव शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस प्रतियोगिता में पूर्व क्षेत्र के पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, आसाम और छत्तीसगढ़ की टीम सम्मिलित हुई है। इस प्रतियोगिता में क्वालीफाई बेस्ट 4 टीम फेडरेशन कप के लिए चयनित किया गया। इस मेडल के साथ छत्तीसगढ़ की टीम फेडरेशन कप के लिए क्वालीफाई कर गई। इसी प्रकार इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में प्रथम ‘गोल्ड मेडल’ ओडिशा को द्वितीय ‘सिल्वर मेडल’ मेजबान पश्चिम बंगाल को और तृतीय ‘ब्रॉन्ज मेडल’ छत्तीसगढ़ को दिया गया।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *