रायपुर। रायपुर पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले दो लड़कों को गिरफ्तार किया है। महज 18 और 20 साल के ये लड़के तीन राज्यों की सीमा लांघकर गांजे का सौदा करने आए थे। इसमें वे सफल भी रहे, दुबारा माल खपाते इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। आम यात्रियों की तरह सूटकेस लेकर घूम रहे इन लड़कों को रायपुर के बस स्टैंड से पकड़ा गया. टिकरापारा थाने की टीम ने इन लड़कों को पकड़ लिया है। दोनों नरसिंहपुर और जबलपुर के रहने वाले हैं। पुलिस को खबर मिली थी कि दो लड़के रावणभंटा के नए बस स्टैंड पर पहुंच गए हैं, जिनके पास गांजा है ।मुखबिर की जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने बस स्टैंड पर लड़कों की तलाश शुरू कर दी। योगेश उर्फ नीलेश और दुर्गेश ठाकुर को बस में चढ़ते समय पकड़ा गया। पहले तो वह अपने किसी रिश्तेदार से मिलने की बात कहकर पुलिस को भ्रमित करता रहा, लेकिन जैसे ही उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 8 किलो गांजा बरामद हुआ।
ओडिशा और शतरा से तस्करी।इन लड़कों ने पुलिस को बताया कि ये दो-तीन दिन पहले नरसिंहपुर एमपी को ओडिशा जाने के लिए छोड़ गए थे। ये लड़के ओडिशा पहुंचकर 8 किलो गांजा ले गए, मप्र में जाने को तैयार था। लौटते समय वे रायपुर के बस स्टैंड पर बस बदलने पहुंचे थे, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस को शक है कि ये किसी बड़े रैकेट से जुड़े हो सकते हैं। अब रायपुर की एंटी नारकोटिक्स सेल भी इन लड़कों से पूछताछ करेगी ताकि पूरे रैकेट की जानकारी लेकर बड़ी मछलियों पर कार्रवाई की जा सके।
2022-03-28











