नानक सागर गढ़फुलझर को तीर्थ एवं पर्यटन स्थल बनाये जाने मुख्यमंत्री से सिक्ख समाज ने की मुलाकात

रायपुर। सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर श्री गुरूनानक देव जी की जगन्नाथपुरी यात्रा के दौरान उनके चरण प्राप्त भूमि गढफुलझर नानक सागर के बारे में जानकरी दी एवं इस पवित्र तीर्थ स्थल के भव्य निर्माण जैसे पवित्र दरबार हॉल, सरोवर के साथ ही सभी वर्गो के लिये हॉस्पिटल व स्कूल के निर्माण की योजना की पूरी जानकारी दी।

 

मुख्यमंत्री ने पूरी जानकारी विस्तार से सुनी एवं कहा कि गुरूनानक देवजी ने अपने जीवन काल में उस समय परिवहन के ज्यादा साधन ना होने के बाद भी अनेक यात्राएं की एवं समस्त मानव जाति को एकता का संदेश दिया है। ऐसे गुरूओं की पवित्र यादगार में अच्छे तीर्थ स्थल बनने चाहिये तथा छत्तीसगढ़ सरकार ऐसी सभी पवित्र स्थलों एवं ऐतिहासिक स्थलों को देश व दुनिया के लोग जानें, इस ओर आगे अग्रसर होगी।सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के संयोजक सुरेन्द्र सिंह छाबड़ा ने उन्हें श्री गुरू तेग बहादुर साहब जी के 400वें प्रकाश पर्व पर 23, 24 अप्रैल को साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में होने वाले शताब्दी समागम आने हेतु निमंत्रण दिया।

 

इस अवसर पर महेंद्र छाबड़ा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग ,कुलदीप जुनेजा विधायक रायपुर उत्तर, सुभाष धुप्पड अध्यक्ष रायपुर विकास प्राधिकरण, सुरेंद्र सिंह छाबड़ा संयोजक सिक्ख समाज छत्तीसगढ़, निरंजन सिंह खनूजा अध्यक्ष गुरूद्वारा स्टेशन रोड रायपुर, गुरबक्श सिंह छाबड़ा संरक्षक सिक्ख समाज छत्तीसगढ़, गुरूमुख सिंह होरा उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी, अमरजीत सिंह चावला महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी, इंद्रजीत सिंह छाबड़ा, तेजीन्दर सिंह होरा, भजन सिंह होरा, दिलीप सिंह छाबड़ा, हरजिंदर सिंह हरजू, महिपाल सिंह जटाल, जसबीर सिंह, त्रिलोचन सिंह टुटेजा, जसबीर सिंह चावला, राजू होरा, मनप्रीत सिंह, सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहें।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.