मोदी जी ने मुफ़्त राशन की मियाद और बढ़ायी*बघेल खैरागढ़ की जनता से माफ़ी मांगें कि वे उनका राशन डकार गये, अब राशन घोटाला न करने का संकल्प भी लें : भाजपा

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश की जनता को कोरोना काल से जारी अतिरिक्त अनाज वितरण की सुविधा छह माह बढ़ाने को जनहित में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम बताया है। श्री साय ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कह रहे थे कि चुनाव खत्म होते ही मोदी राशन बंद कर देंगे। इससे भूपेश बघेल का एक और झूठ सामने आया। मोदी जी ने भूपेश के दुष्प्रचार से उलट छह माह का राशन और बहाल कर दिया है।

 

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि भूपेश बघेल हमेशा केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रति अपनी हीनभावना का प्रदर्शन करते रहते हैं जबकि बघेल अपनी नाजायज मांगों में साथ भी मोदी जी तक पहुंच जाते हैं। श्री साय ने कहा कि सच तो यह है कि केंद्र की सहायता और बेतहाशा कर्ज़ की बदौलत ही वे दस जनपथ तक राशन पहुंचा पाते हैं। अगर मोदी सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं का पैसा नहीं होता तो बघेल अपने मालिक को चुनावी फ़ंड तक उपलब्ध नहीं करा पाते। प्रदेश भाजपाध्यक्ष श्री साय ने कहा कि केंद्रीय योजनाओं में भूपेश सरकार तथा कांग्रेस के जनप्रतिनिधि लगातार गोलमाल कर रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा भेजा गया राशन जनता को न देकर 15 सौ करोड़ का राशन ग़बन ही कर ही दिया है। उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि केंद्र की जिन योजनाओं में कमीशनखोरी की गुंजाइश नहीं होती, उसे ये प्रदेश में चलने ही नहीं देते। इसी कारण ग़रीबों के सर से छत तक छीन लिया कांग्रेस ने।

 

श्री साय ने कहा क़ि अब जब छह माह तक और अतिरिक्त राशन मोदी जी ने घोषित कर दिया है तो अब जनता को आश्वस्त करें बघेल कि इस अनाज में से कोई घोटाला नहीं करेंगे।

 

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा है कि भूपेश बघेल में अगर जरा भी नैतिकता है तो खैरागढ़ उपचुनाव में बेतुकी भाषणबाजी करने की बजाय जनता को यह बतायें कि मोदी जी का दिया पाई-पाई वे जनता तक ईमानदारी से जनता तक पहुंचाएंगे। बघेल खैरागढ़ में यह सार्वजनिक संकल्प लें कि ग़रीबों के पैसे का कम से कम अब ग़बन नहीं करेंगे।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.