आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: वाहन से बरामद की 172.8 लीटर अवैध शराब

राजनांदगांव: कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73 खैरागढ़ उप निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब पर निगरानी रखते हुए लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इसी कड़ी में अवैध शराब परिवहन की रोकथाम के लिए कार्रवाई की जा रही है।

सहायक आयुक्त आबकारी नवीन प्रताप सिंह तोमर ने बताया कि देवरी से बागनदी की ओर एक चार पहिया वाहन क्रमांक एमएच -40-बीई-2125 में अवैध रूप से मदिरा परिवहन की सूचना मिली। आबकारी विभाग ने वाहन को डोंगरगढ़ से बढ़ाईटोला मार्ग पर रोका गया। वाहन में तलाशी लेने पर 20 गत्ते के कार्टून में 48-48 नग पाव कुल 960 पाव जिसमें देशी दारू संत्रा का महाराष्ट्र राज्य में विक्रय के लिए वैध का लेबल लगा प्रत्येक पाव में 180-180 एमएल कुल मात्रा 172.8 बल्क लीटर बरामद किया गया।

आरोपी वार्ड नं 12 देवरी जिला गोंदिया निवासी दीपेश टेमरे, फुक्केमेटा थाना साल्हेकसा जिला गोंदिया (महाराष्ट्र) निवासी मुकेश पातोड़े ने अवैध रूप से अन्य राज्य की मदिरा का परिवहन करना छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2),36,59 (क) का दंडनीय गैरजमानतीय अपराध होने पर प्रकरण कायम किया गया। कार्रवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत्त राजनांदगांव(ब) निरूपमा लोन्हारे, आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त चिचोला यीवरेश कुमार, आबकारी उपनिरीक्षक गीता साहू, आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त घुमका जितेश्वरी अलेन्द्र, आबकारी आरक्षक राकेश दुबे, सुरेन्द्र झारिया, आर्यन ठाकुर, भोज उईके शामिल थे।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *