रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज से खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए खुद मोर्चा संभालेंगे। सीएम भूपेश दोपहर करीब 2.30 बजे छुईखदान क्षेत्र के बकरघट्टा पहुंचेंगे। यहां एक जनसभा होनी है। इसके बाद साल्हेवारा में उनकी एक जनसभा होगी।
सीएम भूपेश की तीसरी चुनावी जनसभा पैलीमेटा गांव में होगी। आने वाले छह दिनों में सीएम भूपेश बघेल की खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के हर हिस्से में जनसभा प्रस्तावित है।
बता दें कि 2018 के आम चुनाव के बाद सत्ता में आई कांग्रेस तीन उपचुनाव जीत चुकी है। ऐसे में खैरागढ़ विधानसभा का उपचुनाव कांग्रेस के लिए साख का सवाल बना हुआ है











