चरवाहे की घर में घुसकर हत्या

बिलासपुर। न्यायधानी के तखतपुर थाना क्षेत्र में बकरी चरवाहे की हत्या कर दी गयी। अज्ञात आरोपियो ने चरवाहे के घर में घुसकर उसकी हत्या की है। इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार तखतपुर थाना क्षेत्र के जुनापारा चौकी के अंतर्गत ग्राम पंचायत धूमा के आश्रित ग्राम साल्हेडबरी की है। यहां रहने वाले 48 वर्षीय हरदेव ध्रुव पिता इदल ध्रुव बकरी चरवाहे का काम करता था। हरदेव की पत्नी बच्चों के साथ कमाने खाने इलाहाबाद गयी हुई है। वह अकेला ही अपने घर मे रहता था और गांव वालों की बकरी चराने का काम करता था। आज मंगलवार को जब हरदेव बकरी चराने के लिए नहीं आया तो पास रहने वाली उसकी बुआ इंदु बाई हरदेव के घर पहुँची।

घर में खून बिखरा पड़ा देखकर इंदु बाई ने सरपंच आशा ध्रुव को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू की गई। मृतक के गले मे धारदार हथियार के निशान पाये गए है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *