IPL सटोरियों पर रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 खाईवाल गिरफ्तार… कार में घूम-घूम कर खिला रहे थे सट्टा…

रायपुर। रायपुर पुलिस ने आधी रात IPL सट्टेबाजों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई. शहर के 2 अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए दुर्ग-रायपुर के 04 खाईवाल गिरफ्तार किये गए है. आरोपियों के पास से नगदी, सट्टा का लाखों का हिसाब-किताब और मोबाइल जब्त किया गया है. पकड़े गए सट्टा खाईवाल में से 2 दुर्ग जिले के हैं तो 2 रायपुर के हैं.

कार में घूम-घूम कर सट्टा खिलाते दो सटोरी गिरफ्तार

आरोपी चलती कार में घूम-घूमकर MI और KKR मैच के दौरान लाइफ स्टाइल और लाइन गुरु ऐप से सट्टा खिला रहे थे। जिन्हे पुलिस ने मुखबिर की सूचना मिलने पर तेलीबांधा थाना क्षेत्र मरीन ड्राइव स्थित पानकसा दुकान के सामने मुम्बई इंडियन बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स मैच के दौरान रिनाल्ड क्वीड कार क्रमांक CG07/CE/2036 के अंदर बैठकर लाईफ स्टाईल एवं लाईन गुरू एप के माध्यम से लाइन लेकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा संचालित करते गिरफ्तार किया गया.

जिसमें दुर्ग, नयापारा निवासी महेंद्र देवांगन और एकांश साहू को पुलिस ने पकड़ा है. इनके पास से 2 नग मोबाइल और 10500 नगदी और एक रेनॉल्ड क्विड कार समेत लाखो के लेनदेन का हिसाब किताब जब्त किया गया है.

पान दुकान की आड़ में खिला रहा था सट्टा

डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पान दुकान की आड़ में ऑनलाइन IPL क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए पान दुकान संचालक परमानंद सिन्हा को गिरफ्तार किया गया है.आरोपी स्काई एक्सचेंज और कर्ण ऑनलाइन ऐप के जरिये सट्टा खिलाते गिरफ्तार हुआ. आरोपी MI और KKR के बीच मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहा था. पुलिस ने आरोपी के पास से 1 नग मोबाइल, 2060 नगदी समेत मोबाइल फोन से पेटीएम और अन्य वायलेट से लाखों के भुगतान का हिसाब-किताब जब्त किया।

घर में सट्टा खिलाते सटोरी गिरफ्तार

तेलीबांधा थाना क्षेत्र के श्याम नगर इलाके के एक घर पर पुलिस ने दबिश दी. जहां MI और KKR के बीच मैच में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए खाईवाल आकाश मंगवानी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से 1 नग मोबाइल और 1100 नगदी समेत लाखों का हिसाब-किताब जब्त किया गया है.

वहीं पुलिस इन चारों सटोरियों को गिरफ्तार कर इस व्यवसाय में जुड़े अन्य लोगो के संबंध में पूछताछ कर रही है।

बता दें, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आईपीएल सटोरियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है. जिसके बाद से लगातार पुलिस के द्वारा आईपीएल सट्टेबाजों पर कार्रवाई की जा रही है.

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *