CCTV फुटेज के जरिए चोर गिरफ्तार, 5 लाख का सामान भी बरामद

भिलाई। कंपनी से सामान चोरी करने वाले आरोपितों को पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी का सामान खरीदने वाले दो कबाड़ियों को भी पकड़ा गया है। पुलिस ने चोरी का पांच लाख का सामान भी बरामद कर लिया है। आरोपितों के खिलाफ खुर्सीपार थाने में पूर्व में चोरी के कई मामले पंजीबद्ध है। खुर्सीपार टीआई दुर्गेश शर्मा के मुताबिक प्रार्थी नितेश गढ़पाण्डे (37) निवासी उमरपोटी नेवई की मेसर्स धीरज ट्रेडर्स कंपनी लाइट इंडस्ट्रियल एरिया खुर्सीपार में कंपनी है। शुक्रवार सुबह जब वे कंपनी पहुंचे तो मेन गेट का ताला टूटा पाया। कंपनी के अंदर जाकर देखा तो ब्रेकर सीजल, ट्रक जैक,ब्रेकर पिस्टन,ब्रेकर ब्लाक कीमती 5 लाख रुपये का नहीं था। सूचना पर खुर्सीपार पुलिस ने अपराध दर्ज कर फौरन जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने कंपनी के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खगांला। सीसी टीवी में तीन व्यक्ति कंपनी के घुसते फिर मशीनरी पार्टस को बाहर ले जाते दिखाई दे रहे थे। तीनों आरोपितों की पहचान के लिए मुखबीर एवं संदेहियों से फोटो दिखाकर पूछताछ की गई। जिसमें से एक व्यक्ति का पहचान सलमान उर्फ भिण्डी निवासी मछली मार्केट खुर्सीपार के रूप मे हुई।

आरोपित सलमान खान उर्फ भिण्डी को काली मंदिर के पीछे मछली मार्केट से गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ करने पर उसने अपने सार्थी विवेक उर्फ मोटा, चंदन उर्फ कल्लू के साथ चोरी कर मशीनरी पार्टस को मूच्छू कबाडी के पास 14 हजार रुपये में बेचना स्वीकार किया। तत्काल खुर्सीपार पुलिस अन्य आरोपित विवेक उर्फ मोटा, चंदन उर्फ कल्लू, महेन्द्र साहनी उर्फ मूच्छू सभी निवासी मछली मार्केट खुर्सीपार तथा ज्वाला सिंग निवासी वैशाली नगर सुपेला को गिरफ्तार किया।

 

 

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.