छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के कर्मचारी 3 दिवसीय हड़ताल पर, कहा- सरकार ने अब तक रोक रखा महंगाई भत्ता

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के पदाधिकारी कार्यकर्ता 11 अप्रैल से तीन दिवसीय हड़ताल पर हैं। हड़ताल का आज तीसरा दिन है। अपनी मांगे पूरी नहीं होने पर कर्मचारी आगामी दिनों में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की रणनीति भी तैयार कर रहे हैं।

गौरतलब है कि अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के तहत स्वास्थ्य विभाग के भी सभी संवर्ग के कर्मचारी तीन दिन की अवकाश लेकर हड़ताल पर है और जिले में स्वास्थ्य विभाग समेत दूसरे विभाग में भी बीते तीन दिनों से हड़ताल के कारण बुरा हाल है।

छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन जिलाध्यक्ष अशोक उपाध्याय ने कहा कि कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सूरजपुर प्रवास के दौरान हमे उनसे मिलने का अवसर नहीं मिल पाया। हमारा आंदोलन विभिन्न चरणों में चल रहा है। पूर्व में 7 मार्च को विभिन्न जिलों में कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को दो सूत्रीय मांगो का ज्ञापन भी दिया गया था, लेकिन उसमें कोई विचार नहीं किया गया। इसलिए हमें 11,12 और 13 अप्रैल को तीन दिन का अवकाश लेकर आंदोलन करना पड़ा। सरकार ने अब तक महंगाई भत्ता रोक कर रखा है, वहीं दूसरी ओर पूरे देश में सबसे कम महंगाई भत्ता पाने वाले कर्मचारी छत्तीसगढ़ में है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.