दिनदहाड़े RSS कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, अस्पताल में तोड़ा दम

केरल। पलक्कड़ में एक आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। आरोपी मृतक श्रीनिवासन (45) की बीच शहर में स्थित दुकान पर पहुंचे और वारदात को अंजाम दे डाला। वहीं भाजपा ने आरोप लगाया है कि हमले में विवादित संगठन PFI के सहयोगी दल का हाथ है।

पुलिस ने बताया कि हमलावर मोटर साइकिलों पर आए थे और हमलाकर भाग निकले। गंभीर रूप से घायल श्रीनिवासन को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। यह घटना पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (PFI) के एक नेता की हत्या के 24 घंटे बाद हुई। पीएफआई नेता सुबैर (43) की पलक्कड के समीप एक गांव में हत्या कर दी गई थी। इलापुल्ली में सुबैर की हत्या तब की गई थी जब वह शुक्रवार को मस्जिद में जुमे की नमाज अदा कर घर लौट रहा था।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.