बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ सात फेरे ले चुकी है। आलिया-रणबीर की शादी में बॉलीवुड सहित देशभर की चुनिंदा हस्तियां शामिल हुईं।
बता दें कि आलिया भट्ट बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार है। एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने करियर की शुरुआत करण जौहर की फिल्म ‘स्टुडेंट ऑफ़ द ईयर’ से की थी। आलिया ने पहली ही फिल्म में धमाल मचा कर रखा दिया और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में बहुत चली थी। फिल्म की सफलता के बाद आलिया ने इम्तियाज अली की फिल्म हाईवे और टू स्टेट्स और हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में अभिनय किया। लगातार फिल्मो में मिल रही सफलता के बाद आलिया को बॉलीवुड से कई बड़े पुरस्कार भी मिले।
आमतौर पर अपने वर्कफ्रंट को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस अब सोशल मीडिया पर अपने लॉगटाइम बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर से शादी करने को लेकर लाइमलाइट में हैं। इस बीच आलिया भट्ट का एक इंटरव्यू काफी चर्चा में आ गया है। जब आलिया ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े राज खोले थे। एक्ट्रेस ने खुद अपनी जुबानी बेड सीक्रेट्स और सेक्स पोजीशन के बारे में कुछ ऐसा बताया था कि फैंस जानकर हैरान रह गए थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक जब आलिया से वोग मैगजीन में इंटरव्यू देने के दौरान पूछा गया कि आपकी कौन सी सेक्स पोजीशन फेवरेट है तो आलिया ने बिना शर्माये जवाब देते हुए कहा कि वो एक सिंपल इंसान है और उन्हें ‘मिशनरी’ पोजीशन पसंद है। सिंपल लड़की होने के कारण उन्हें सिंपल ही सेक्स पोजीशन पसंद है।
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने इसी इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह कम उम्र के लड़कों के बजाए ज्यादा उम्र के पुरुषों के साथ डेटिंग करना पसंद करती है। साथ ही कहा था कि वह अपने विचारों पर टिकी हुई हैं। आपको बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया की उम्र में 10 साल से ज्यादा उम्र का फासला है।