शासकीय महेंद्र कर्मा कन्या महाविद्यालय के कार्यप्रणाली पर बिफरे जनभागीदारी समिति के सदस्य, जांच दल गठित, एक सप्ताह में पेश करेंगे रिपोर्ट

दंतेवाड़ा। शासकीय महेंद्र कर्मा कन्या महाविद्यालय में आज जन भागीदारी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में महाविद्यालय से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की है। बैठक में जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष व जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा समेत अन्य सदस्य उपस्थित हुए।

प्रबंधन ने समिति को महाविद्यालय में चल रहे सभी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। महाविद्यालय प्रबंधन ने जनभागीदारी के आय की जानकारी सहित कॉलेज के समस्याओं के बारे में समिति को अवगत कराया। समिति के महाविद्यालय के केश बुक जांच के दौरान बड़ी गड़बड़ी सामने आई, जिसे लेकर प्राचार्य हिरकने एवं लेखापाल जीडी अजगले पर नाराजगी जाहिर की। समिति ने जांच में पाया कि केश बुक भरने में लापरवाही की गई है साथ ही महाविद्यालय के पास बुक में 30/06/2018 के बाद एंट्री ही नहीं कराई गई है। भर्ती प्रक्रिया में प्रबंधन ने भर्ती नियमों का पालन नहीं किया और अपने चहेते को भर्ती कर लिया। प्रबंधन की लापरवाही को देखते हुए समिति की अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने 6 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया।

यह कमेटी महाविद्यालय के जनभागीदारी के आय-व्यय, सीएसआर, बच्चों को मिलने वाले खेल सामग्री का वितरण, बच्चों से लिये हुए फीस समेत अन्य बिंदुओं पर जांच कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट पेश करेगी तपश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी। जांच प्रभावित ना हो इस अंदेशे को देखते हुए समिति ने जांच पूण होते तक लेखाशाखा से जीडी अजगले को हटाकर उनके जगह आईएल बारले को पदस्थ करने प्रबंधन को कहा है। वहीं एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए समिति ने कॉलेज में कार्य कर रहे भृत्य के मानदेय 5 हजार से बढ़ाकर 7 हजार किया। बैठक में तुलिका कर्मा ने कहा कि इस तरह की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। कॉलेज प्रबंधन लगातार बजट का दुरुपयोग कर रहा है, जसकी जानकारी प्राप्त होते ही समिति गठित कर दी गई है। तुलिका ने प्रबंधन के कार्य प्रणाली पर नाराजगी जाहिर करते हुए व्यवस्था सुधारने की हिदायत दी। इस दौरान समिति के सदस्य जिपं उपाध्यक्ष सुभाष सुराना, देवीप्रकाश सिंह चौहान, सलीम रजा उस्मानी, सुलोचना कर्मा, इंदिरा शर्मा, प्रवीण राणा, राकेश कर्मा, जितेंद्र चौधरी, कवि सिन्हा, आसिफ रजा, इंद्रा ठाकुर, गजलु पोड़ियाम, अजय मरकाम, सोहन सेठिया समेत अन्य उपस्थित थे।

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *