टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं हार्दिक पंड्या, जानिए क्या है इसकी वजह

SPORTS : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जून में 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी , जिसके लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत का दौरा करेगी. जुलाई में टीम इंडिया को इंग्लैंड का अहम दौरा करने है. ऐसे में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध टी20 शृंखला से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), जसप्रीत बुमराह, रिषभ पंत राहुल समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और आईपीएल-2022 में गुजरात टाइटंस के लिए अपनी कप्तानी से प्रभावित करने वाले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू और फिर आयरलैंड के दौरे पर सीमित ओवरों की शृंखला टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

आईपीएल सत्र के लीग चरण के आखिरी दिन 22 मई को मुंबई में दक्षिण अफ्रीका शृंखला के लिए टीम का चयन किए जाने की संभावना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली को भी जरूरी विश्राम दिया जाएगा. चयनकर्ताओं के साथ-साथ बीसीसीआई के लिए जुलाई की शुरुआत में इंग्लैंड का दौरा काफी अहम है.

इस मामले की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘भारत के सभी अनुभवी खिलाड़ियों को कम से कम साढ़े तीन सप्ताह का पूर्ण आराम मिलेगा. रोहित, विराट, राहुल, रिषभ और जसप्रीत सभी सीमित ओवरों की सीरीज के बाद ‘पांचवें टेस्ट’ के लिए सीधे इंग्लैंड जाएंगे. हमें अपने सभी प्रमुख खिलाड़ियों को इंग्लैंड शृंखला के लिए तरोताजा रखने की जरूरत है.’’

टीम की कप्तानी के बारे में पूछे जाने पर सूत्र ने कहा, ‘‘चयनकर्ताओं के पास दो विकल्प हैं. पहला, शिखर धवन, जो पिछले साल की श्रीलंका श्रृंखला के दौरान विराट, रोहित और राहुल की अनुपस्थिति में भारत की कप्तानी कर चुके हैं. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस के लिए अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया है. यह करीबी मुकाबला होगा.’’अब देखना यह होगा की टीम की कप्तानी के लिए किसे चुना जाता है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.