रायपुर-पोल के खोल कार्यक्रम के तहत हमारी टीम आज बिरगांव नगर पालिक वार्ड क्रमांक 35 पहुंच कर भाजपा के प्रत्याशी रविंद्र सिंग से मुलाक़ात कि रविंद्र सिंग ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में कांग्रेस की पालिका में भी सरकार थी एवं छत्तीसगढ़ राज्य में भी कांग्रेस की सरकार है उसके बाद भी बिरगांव नगर पालिका के सभी वार्डों में पब्लिक को मूलभूत सुविधा के लिए आज भी जूझना पड़ रहा है उन्होंने 35 नंबर वार्ड की चर्चा करते हुए बताया की इस वार्ड की जो दुर्गति है नाली, सड़क, पानी,बिजली इन सभी सुविधाओं से यहां के नागरिक वंचित है मेरे कार्यकाल में मैं इन सारी सुविधाओं को देने का प्रयास करूंगा उन्होंने बताया की इस वार्ड की राशन दुकान दूसरे वार्ड में है यह एक आश्चर्य का पहलू है आज तक किसी भी प्रदेश में ऐसे कोई नगरपालिका नहीं है कि किसी वार्ड का राशन दुकान किसी दूसरे वार्ड में हो इस से वार्ड की जनता दूसरे वार्ड में जाने को मजबूर है।हमारे वार्ड में स्वास्थ् केंद्र अभी तक नहीं है मेरा मूल उद्देश्य ही रहेगा की यहां की जनता के लिए उनके इलाज के लिए यहां हम बनाकर रहेंगे
2021-12-09