पप्पू जंघेल पिता बल्लू जंघेल उम्र 32 वर्ष बुंदेली थाना छुईखदान जिला राजनांदगावं निवासी दो पहिया वाहन बेचते हुए गिरफ्तार

रायपुर-  25/05/22 को टाउन भ्रमण पेट्रोलिंग के दौरान जरिये मुखबीर से सूचना मिली की मंगल बाजार गुढ़ियारी में एक व्यक्ति हरा टी शर्ट पहना हल्की दाढ़ी रखा है दो पहिया वाहन बेचने की फिराक में घुम रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाप के संबंधित हुलिया के व्यक्ति को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया गया जो अपना नाम पप्पू जंघेल तथा पास में रखे मोटर सायकल स्पलेन्डर क्रमांक CG04 MF 6370 कीमती 35,000 रूपये को ग्राहक तलाश करना बताये कि मौके पर दस्तावेज वाहन की पेश नही किया उक्त मोटर सायकल चोरी होने की माकुल संदेश पर समक्ष गवाहन के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर अप0 क्रमांक 03/22 धारा 41(1+4) 379 भा0द0वि0 कायम कर आरोपी पप्पू जंघेल को गिर0 कर न्यायिक रिमाण्ड लिया गया जप्त संपत्ति की दावेदार की पता तलाश की जा रही है ।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *