राज्यसभा चुनाव : JCCJ ने 3 विधायकों के दम पर दाखिल किया नामांकन, अमित जाेगी बोले-खारिज हुआ तो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की दो सीटों के लिए हो रहे चुनाव में विवाद का भी एक एंगल उभर आया है। कांग्रेस के दो प्रत्याशियों के अलावा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (JCCJ) ने केवल तीन विधायकों के दम पर पूर्व मंत्री हरिदास भारद्वाज का नामांकन कराया है।

बताया जा रहा है, उम्मीदवारी के लिए बड़ी शर्त विधानसभा के 10% सदस्यों का समर्थन है। तीन विधायकों से यह शर्त पूरी नहीं होती। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी का कहना है, अगर नामांकन खारिज हुआ तो वे चुनाव प्रक्रिया रुकवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक मामला ले जाएंगे।

राज्यसभा चुनाव में 29 मई तक किसी दूसरे राजनीतिक दल से उम्मीदवार उतारने की कोई चर्चा नहीं थी। 29 की रात कांग्रेस ने राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन को उम्मीदवार बनाया तो विपक्ष ने क्षेत्रीय और बाहरी का सवाल उठाना शुरू कर दिया। 30 मई की रात जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने कानूनी माथापच्ची के बाद प्रत्याशी उतारने का फैसला किया। रात में ही राज्य सरकार में मंत्री रह चुके और सतनामी समाज के नेता डॉ. हरिदास भारद्वाज को प्रत्याशी तय कर लिया गया। उसके बाद नामांकन की तैयारी शुरू हुई। दोपहर बाद सवा दो बजे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की प्रमुख डॉ. रेणु जोगी, प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी, विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह और विधायक प्रमोद शर्मा के साथ डॉ. हरिदास भारद्वाज नामांकन के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने दो सेट में रिटर्निंग अफसर दिनेश शर्मा को अपना नामांकन पत्र सौंपा।

नामांकन के बाद डॉ. हरिदास भारद्वाज ने कहा,”मैं हार-जीत के लिए या किसी राजनीति के लिए नही बल्कि, मैं छत्तीसगढ़ के मान-सम्मान को बचाने के लिए अपना नामांकन दाखिल किया हूं। हमारी लड़ाई उस दिल्ली दरबारी सोच के विरुद्ध है जो सोचते हैं कि छत्तीसगढ़ और भोले छत्तीसगढ़वासियों के साथ कितना भी अन्याय कर लो, वो मुंह नही खोलेंगे और सिर झुकाके चुपचाप हर बात मानेंगे।

बाहरी प्रत्याशियों को थोपना, छत्तीसगढ़वासियों की योग्यता का अपमान है और इसे चुपचाप स्वीकारना मेरे जमीर को गंवारा नही है। अब यह बुधवार दोपहर बाद स्क्रूटनी के बाद तय होगा कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रत्याशी डॉ. हरिदास भारद्वाज का नामांकन स्वीकार होगा या नहीं।

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *