18 गेंद में 8 छक्के.. RCB के फास्ट बॉलर आकाश दीप ने बल्ले से मचाया कोहराम, बरसे कई कीर्तिमान

बेंगलुरु: आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के फास्ट बॉलर आकाश दीप ने बुधवार को रणजी ट्रॉफी के इतिहास का संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जमाया। बंगाल की ओर से नौवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे आकाशदीप ने झारखंड के गेंदाबजों की धज्जियां उड़ाते हुए महज 18 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 8 छक्के उड़ाए। 

रणजी में फास्टेस्ट फिफ्टी का रिकॉर्ड जम्मू ऐंड कश्मीर के बल्लेबाज बनदीप सिंह (15 बॉल, 2015 में) के नाम है। 18 गेंदों पर इससे पहले शक्ति सिंह (हिमाचल प्रदेश), युसूफ पठान (बड़ौदा) भी लगा चुके हैं। हालांकि नॉकआउट रणजी मैच में लगाई गई यह फास्टेस्ट फिफ्टी है।

बंगाल की ओर से सिर्फ आकाश ने ही नहीं बल्कि पूरी टीम ने रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी की। उसकी ओर से दो बल्लेबाजों ने शतक और सात बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए जिससे टीम ने अपनी पहली पारी 773/7 रन पर घोषित की। फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी पारी में शीर्ष नौ बल्लेबाजों ने 50 या इससे अधिक रन बनाए हों। इसके जवाब में स्टंप्स तक झारखंड का स्कोर पांच विकेट पर 139 रन था। उसे फॉलोऑन टालने के लिए अब भी 435 रन की दरकार है।

रणजी में किसी भी टीम का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर
773 रन सात विकेट पर बनाए बंगाल ने अपनी पहली पारी में। रणजी की एक इनिंग्स बिना किसी दोहरे शतक के किसी टीम द्वारा बनाया गया यह दूसरा हाईएस्ट स्कोर है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *