वर्दी के खौफ से गई महिला की जान, क्या मिल पाएगा मृतका के परिजनों को इंसाफ.?

 सरायपाली : सरायपाली पुलिस द्वारा 5 जून को मुखबिर के सूचना के आधार पर ग्राम बगईजोर में मृतका जमुना बाई के यहाँ सर्चिंग पर कुछ वर्दी धारी पहुँचे और सर्चिंग के दौरान घर में घुसकर शराब की तलाशी की गई और जमुना बाई के साथ गाली गलौज, धक्का मुक्की की गई जिससे गिरकर महिला की मौत हो गई थी इस संबंध में मृतका के पति कार्तिकराम रात्रे ने मिडिया को बताया कि मेरी पत्नी स्व. जमुना बाई उम्र 45 वर्ष की मौत पुलिस के द्वारा बिना सर्च वारंट के घर में घुसकर तलाशी के दौरान पुलिस और जमुना बाई के बीच गाली गलौज और धक्कामुक्की के बीच महिला के गिर जाने से मृत्यु हो गई घर में खोजबीन के बाद भी शराब या कोई नशीला पदार्थ नहीं मिला।

इस दौरान पुलिस वालों के द्वारा नाटक कर रही है बोलकर महिला की ओर ध्यान नही दिया गया बाद में आनन फानन में महिला के बेहोशी में चले जाने से उसे सरायपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया जहाँ डाक्टर द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया मृतका के पति ने सर्चिंग में आए 6 -7 जवानों को दोषी मान रहे हैं जिनके ऊपर उचित जांच कर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि वह मृत महिला पहले से मिरगी नामक बिमारी से ग्रस्त थी काफी बीमार रहती थी और डाक्टर ने पी.एम रिपोर्ट के अंतर्गत दिल का दौरा पड़ने से मौत बताया बहरहाल मृतका के परिजनों ने कहा कि अगर पुलिस द्वारा धक्का मुक्की नहीं किया गया होता तो मेरी पत्नी की मौत नहीं हुई होती मौत का कारण सर्चिंग पर आए पुलिस वालों की है जिसकी उचित जांच कर उन पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की गई है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *