गाज गिरने से 7 बकरा बकरियों की मौत

 अंबिकापुर : जानकारी के मुताबिक उदयपुर में जमकर बारिश के दौरान विकास खण्ड उदयपुर के ग्राम मोहनपुर में आकाशीय बिजली गिरने से राम सिंह और तीजन सिंह का 2- 2 तथा रनसाय के 3 कुल सात बकरा बकरियों की जंगल में मौत हो गई है। भारी बारिश से नदी नाले उफान पर राजनांदगांव जिले में सावन माह के पहले ही दिन जिले के तीन जलाशय छलक गए हैं।

मांगरा, रूसे व मड़ियान जलाशय में क्षमता से 70 प्रतिशत से अधिक जलभराव के बाद वहां के गेट खोले जा चुके हैं। इन जलाशयों से वर्तमान में सात हजार क्यूसेक मीटर पानी छोड़ा जा रहा है। इससे अब नालों के साथ ही छोटी नदियों का बहाव तेज हो गया है। हालांकि अभी कहीं भी बाढ़ या इस तरह की स्थिति नहीं है.

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.