तीन इनामी माओवादियों ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष किया समर्पण

दंतेवाड़ा में नक्सली शहीद सप्ताह के पहले दिन तीन इनामी माओवादियों ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष किया समर्पण। इन पर कुल 18 लाख के इनाम घोषित था। दो आत्मसमर्पित माओवादी रमेश हेमला,संतु हेमला बटालियन टीम सदस्य के ऊपर पांच-पांच लाख व रितेश हेमला कंपनी नंबर 2 सदस्य पर आठ लाख का इनाम था घोषित। आत्मसमर्पित माओवादी विगत 10 से 11 वर्षो से नक्सल संगठन मे सक्रिय थे।सभी नक्सलीयों पर पुलिस पार्टी पर हमला, मुठभेड़, लूटपाट जैसे कई घटनाओं में शामिल थे।

दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों के शहीद सप्ताह के पहले दिन माओवादियों के कंपनी नंबर 2 और बटालियन नंबर 6 के तीन नक्सलियों ने किया समर्पण । तीनों माओवादियों के मिलिट्री दलम के सदस्य थे । तीनो माओवादियों पर कुल 18 लाख के इनाम थे घोषित ।

दंतेवाड़ा SP सिद्धार्थ तिवारी के समक्ष किया आत्मसमर्पण । लोन वर्राटू अभियान के तहत किये आत्मसमर्पण । इस अभियान के तहत अब तक 136 इनामी सहित कूल 549 नक्सली कर चुके है। आत्मसमर्पण । नक्सलियो के शहीदी सप्ताह के दौरान यह आत्मसमर्पण दंतेवाड़ा पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी । कई अहम खुलासे भी हुए । पूछताछ अब भी है जारी ।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.