बिहार – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल को अपना इस्तीफ़ा सौंपने के बाद मुख्यमंत्री सीधा राबड़ी आवास पहुंचे और तेजस्वी यादव से मुलाकात की.
तालियों की गड़गड़ाहट के साथ यहां नीतीश का भव्य स्वागत किया गया, नीतीश भी काफ़ी नरम और सहज नज़र आए.
साल 2020 के चुनाव परिणाम और एनडीए सरकार के् गठन के बाद, ये सहजता नीतीश के चेहरे पर विरले ही नज़र आई है. नीतीश कुमार पर लगातार बीजेपी का दबाव था और नीतीश ऐसे नेताओं में नहीं हैं जो किसी के दबाव में काम करें. नीतीश की अपनी एक शैली है, काम करने का तरीका है इन्हीं कारणों से यह सरकार गिर गई।