मदनपुर : यह पूरा मामला बलौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मदनपुर गढ़ का है मदनपुर में नहाने गए नाले में ग्रामीणों ने पानी में तैरते हुए शव को देखा जिसकी शिनाख्त गांव के ही फूल से कश्यप के रूप में किया गया जहां मनका दाई मंदिर के समीप नाले में आज एक अधेड़ व्यक्ति की पानी में गिरने से मौत हो गयी ग्रामीणों ने बताया कि व्यक्ति का नाम फूल सा कश्यप है
और वह रोजाना की तरह स्नान करने के लिए मदनपुर गढ़ के पास नाले में गया था जहां पानी में गिरने से उसकी मृत्यु हो गई है वही मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.











