बिजली गुल के बाद भी मिलेगी 7 घंटे तक अब ठंडी हवा, आज ही घर लाये ये Fan, कीमत बेहद ही कम

नई दिल्ली। गर्मियों का मौसम वैसे तो लगभग जा ही चुका है, लेकिन गर्मी अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। ऐसे मौसम में बार – बार बिजली के आने जाने की समस्या से सब लोग परेशान हो जाते हैं। गर्मी के मौसम में बिना बिजली के गुजारा करना बेहद मुश्किल काम है क्योंकि  ऐसी परिस्थिति में पंखा भी बंद हो जाता है।

इसिलिए आज हम आपको एक ऐसे पंखे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको आप बिजली जाने के बाद भी  इस्तेमाल कर सकते हैं। यह पंखा बिना बिजली के भी काफी देर तक चलता है और आप इसे अमेजन इंडिया की वेबसाइट से बड़ी ही आसानी से खरीद सकते हैं।

जिस फैन की हम आज आप से बात करने जा रहे हैं उस का नाम Fippy MR-2912 Rechargeable बैटरी टेबल फैन है। इस फैन की कीमत मात्र 3,399 रुपए है और आप इसे अमेजन की वेबसाइट से बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं। इस फैन को बनाने में कॉपर मोटर का इस्तेमाल किया गया है। इस पंखे को आप दीवार में भी फिट कर सकते हैं और अगर आप चाहें तो इसे टेबल फैन की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस फैन को बनाने वाली कंपनी ने यह दावा किया है कि बिजली चले जाने के बाद यह पंखा कुल 7 घंटो तक चल सकता है। इस पंखे में LED लाईट भी दी गई है जिस के कारण आप को रौशनी की भी कोई समस्या नहीं होगी। इस फैन को इस के ग्राहकों ने काफी अच्छे रिव्यू दिये हैं और अगर आप भी इस पंखे को खरीदते हैं तो यह आप के लिए बेहद किफायती साबित हो सकता है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *