कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर जेपी नड्डा का बड़ा बयान, कहा- पहले पार्टी जोड़े…सीएम बघेल पर जमकर साधा निशाना, कार्यकर्ताओं को दिलाया मिशन 2023 का संकल्प

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आए। जहां जेपी नड्डा ने राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान जेपी नड्डा ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला साथी देश में परिवारवाद राजनीति पर कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साधा।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि देश की पुन्यभूमि छत्तीसगढ़ ने आने का सौभग्य मिला है। सांथ ही जय जोहार के सांथ आदिवासी देवी देवताओं ओर बिरसा मुंडा सहित आजादी में योगदान देने वालों को नमन किया। नड्डा ने छत्तीसगढ़ सबले बढ़िया के नारे के सांथ कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग आज यह कह दिल से कहते हैं कि छत्तीसगढ़ आज राज्य बना तो भाजपा के अटल बिहारी वाजपेयी के कारण बना। नड्डा ने कहा कि मुझे आज इस भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं।

जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार में हजारों करोड़ों खर्ज कर छत्तीसगढ़ के स्मार्ट सिटों को बनाने का काम किया है। सांथ ही कहा कि रायपुर का स्काई वॉक को बंद कराकर इसे तोड़ने काम इस प्रदेश की कांग्रेस के भूपेश सरकार ने किया है। भूपेश बघेल सरकार केवल कांग्रेस का एटीएम बनकर रह गई है। नड्डा ने कहा कि डॉ रमन सिह की सरकार अनेकों विकास काम किया गया प्रदेश के कोने-कोने में मेडिकल कॉलेज खोलने का काम किया है।

कांग्रेस का एटीएम बनकर रह गई भूपेश सरकार

नड्डा ने कहा कि केंद्र अयुष्मान भारत का पैसा भेज देता है लेकिन भूपेश सरकार दिल्ली अपने एटीएम से पैसे भेजने में व्यस्त है। प्रदेश की सरकार राज्य में आयुष्मान योजनाओं का पैसा लोगों को नहीं दे रही है। नड्डा ने कहा कि आज इस प्रदेश में आज भी यहां कि महिलाए नित्यक्रिया करने के लिए सूर्यास्त का इंतजार करती है।

भाई-बहन की पार्टी को बचाने में लगे भूपेश

नड्डा ने कहा कि भाजपा की लड़ाई परिवारवाद से लड़ रहै। सांथ ही सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि भूपेश बघेल कांग्रेस के भाई-बहन की पार्टी को बचाने में लगे हुए है। वहीं कांग्रेस के भारत जोड़ो अभियान को लेकर कहा कि पहले कांग्रेस जोड़ो यात्रा चलालें इनके नेता 50 साल बाद कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में होती है शराब की ऑनलाइन डिलेवरी और कोयले पर अवैध टैक्स वसूली

जेपी नड्डा ने कहा कि आज प्रदेश में शराब की ऑनलाइन डिलेवरी करा रही है, सांथ ही कहा कि ये रेत माफियों को बना रहे हैं कोयले का माफिया राज चला रहा है, कोयले पर अवैध वसूली कर रहें हैं। नड्डा ने कहा कि ये सरकार का पर्दाफास 23 के चुनाव में करेगी।

2023 में पूर्ण बहुमत से बनेगी सरकार- डॉ रमन सिह

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिह ने कहा कि 2023 के चुनाव में भाजपा प्रचंट बहुमत से जीतेगी जिसको लेकर आज संकल्प लेने यहां पहुंचे हुए हैं। जहां भूपेश बघेल चुनाव में प्रभारी बनकर जाते हैं वहां कांग्रेस का बंटाधार करके आते हैं । प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने आठ साल के कार्यकाल में देश का नक्सा बदलने का काम किया है। रमन सिह ने भूपेश बघेल और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि इन्होंने चुनाव के पहले हांथ में गंगाजल लेकर जनघोषणा पत्र के बादा पूरा कराना का काम किया है, लेकिन इस भूपेश सरकार ने घर घर शराब पहुंचने का काम किया जाता है। देश का पहले राज्य है जहां कोयले पर 25 रुपए प्रति टन का अवैध वसूली हो रही है।

प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने कहा- भगवान की आपार कृपा इस छत्तीसगढ़ को रहा है। छत्तीसगढ़ में हमेंशा से ही खनिज संपदा का भरमार रहा है। जब से भूपेश बघेल की सरकार बना है केवल ठगने का काम किया गया है। छत्तीसगढ़ की आज न्यायधानी और राजधानी भी सुरक्षित नहीं है। आज छत्तीसगढ़ में माफिया का राज हो गया है। छत्तीसगढ़ के गरीबों को मकानों से वंचित करने का काम भूपेश बघेल सरकार ने किया है। प्रदेश के किसानों के सांथ अन्याय करने का काम भूपेश बघेल की सरकार ने किया है। साव ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के 23 हजार बूथ के कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत का झंड़ा लेकर निकल चले हैं।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *