मध्यप्रदेश। इंदौर में एक पति ने पत्नी के साथ हैवानियत की हदें पार कर दी है। पति ने पहले अपनी पत्नी के साथ जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाए और इसके साथ ही प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोट पहुंचाया है। यही नहीं कलयुगी पति ने महिला के प्राइवेट पार्ट पर गर्म चाकू से वार किया है। महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, पूरा मामला शिप्रा थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने अप्राकृतिक संबंध और प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट पहुंचाने की धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी पति शराब पीने का आदि है और पत्नी पर चरित्र शंका करता है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया तो आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।











